Search This Blog

Monday, May 12, 2008

स्कारलेट बलात्कार की कहानी फ़िल्म "कहानी गुडिया की" मे

फिल्म 'कहानी गुड़िया की' से निर्देशन में उतरे प्रभाकर शुक्ला इस बार अपनी फिल्म के जरिए ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट कीलिंग के साथ गोवा में हुए बलात्कार और हत्या के मामले को प्रकाश में लाने की कोशिश करेंगे। शुक्ला के अनुसार फिल्म बड़े पैमाने पर नशा करने वालों पर आधारित है।

शुक्ला ने फोन पर बताया, "बड़े पैमाने पर नशा करने वाले पर्यटकों के कारण विश्वस्तर पर आज ज्यादातर पर्यटन क्षेत्र असुरक्षित हो गए हैं। मेरी फिल्म इसी मामले को उठाएगी।" वह कहते हैं, "फिल्म युवाओं को संदेश देगी कि देश-विदेश के ऐसे पर्यटक स्थलों में पर्यटन के दौरान खासतौर से सावधानी बरतें।"

'रैव पार्टी' नामक इस फिल्म की कुछ शूटिंग ब्रिटेन में होगी जबकि ज्यादातर शूटिंग गोवा में ही की जाएगी। गौरतलब है कि अंजुना बीच पर फरवरी में 15 वर्षीय स्कारलेट मृत पाई गई थी।

स्कारलेट की मां फियोना मैक कियोन ने पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि हत्यारे को उनके साथ-साथ गोवा की पुलिस भी पहचानती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

फियोना ने कहा कि फिल्म यदि वहां के भ्रष्ट अधिकारियों पर बनाई जा रही हो तो ठीक है, लेकिन शीर्षक से ऐसा लग नहीं रहा है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्ला ने कहा, "ब्रिटेन जाकर मैं कियोन से मिलूंगा और विस्तार से सब जानने की कोशिश करूंगा। भ्रष्ट अधिकारियों को भी मैं फिल्म के जरिए बेनकाब करने की कोशिश करूंगा।"

वह कहते हैं, "आज लोग सच जानने के लिए उत्सुक हैं। पर्यटन स्थल गोवा की दूसरी सच्चाई भी हम उनके साथ लाने की कोशिश करेंगे।"

You may like these Related Posts :-



Widget by Hoctro | Jack Book

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Post Via Mail

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner