टशन के फ्लॉप हो जाने से करीना के कॅरिअर को खासा झटका लग सकता और इसीलिए वो एक बार फ़िर अपनी और शाहिद की जोड़ी से दर्शकों को दीवाना बनाना चाहती है। फ़िल्म 'जब वी मेट' की अपार सफलता के बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी एक बार फ़िर बड़े परदे पर छाने को तैयार है। बोनी कपूर की फ़िल्म 'मिलेंगे-मिलेंगे' में शाहिद और करीना को आप सभी एक बार फ़िर साथ में देखेंगे।वैसे तो ये फ़िल्म 2 साल पहले ही बन चुकी थी लेकिन इसकी डबिंग बाकी रह गई थी। इसके बाद शाहिद और करीना के बीच क्या हुआ इस बात से आप सभी वाकिफ ही हैं लेकिन ख़बर है कि दोनों ने ही फ़िल्म की डबिंग शुरू कर दी बोनी कपूर इस बात का अच्छा फायदा उठाते हुए फ़िल्म के प्रचार में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। अब दर्शकों से भी सब्र नहीं हो रहा है और एक अच्छी फ़िल्म देखने को तरस रहे हैं। waise bhi kareena aur shahid kapoor ke jodi best hai .
You may like these Related Posts :-
0 comments:
Post a Comment