![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjCO_lf6dxemXkuG8n7sQzcCzKF1MZ9J7afkcNzX0BgMztPRJJonkklYyhJmnz_mc1JCiR7i0N6G5qEMlKTUMjQwhz6Uafh3WRuz4F7uPJyXXH3vA6YWMmbj279JjEmEg2SRxGyhcIOVzQ/s320/Neha+Oberoi.jpg)
नेहा ने फ़िल्म दस कहानियाँ में भी काम किया है और जल्द ही उनकी अगली फ़िल्म "वुडस्टोक विला" रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म में वो एक रेशमा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। इसी फ़िल्म से अनुपम खेर का बेटा सिकंदर खेर भी बोलीवुड में कदम रखने जा रहा है।नेहा ने बताया कि उन्हें स्क्रीन के सामने कपड़े उतारने का कोई शोक नहीं हैं और वो इसमें बहुत ही असहज महसूस करती हैं।
ये तो रहे नेहा के विचार लेकिन वो कब तक इस इंडस्ट्री में अपने नियमों पर चल पाती हैं इसका फ़ैसला तो वक्त ही करेगा। लेकिन आज के प्रतियोगिता मे नेहा को सफलता पाने के लिए ये सब तो करना ही पड़ेगा वरना नेहा भी लम्बी रेस तक नही जा सकती ।
0 comments:
Post a Comment