मुंबई में चल रहे लक्मे फैशन वीक 2008 में दर्शकों को अभिनेत्री कंगना रानावत (Photo gallary) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। दरअसल, कंगना रानावत ने रैंप पर उन परिधानों की झलकियां पेश की हैं जो उन्होंने फिल्म 'फैशन' में पहने हैं।डिजायनर नरेन्द्र कुमार ने इन आकर्षक परिधानों को तैयार किया है हिंदी फिल्मों की इस अभिनेत्री ने कहा, "नरेंद्र ने मेरी पोशाकें तैयार की हैं। उन्होंने मुझे पहले ही रैंप पर आने के लिए बोल
फैशन डिजायनर ने ऑरगेंजा, साटन व सिल्क इत्यादि से रानावत के लिए आकर्षक पोशाकों को तैयार किया है।शो में मौजूद फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी इस अभिनेत्री की तारीफ करते हुए नहीं थके। भंडारकर ने भी रानावत को एक मेहनती व बढ़िया माडल बताया।
0 comments:
Post a Comment