![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhY3_kq4NV2Ye4Vxspg74ln8wFUm0KgnRoY2slfHcuBHJuA-uwU-seUuLMsDfiowAOo6qfL41argyWnGAiGHheNSXUCN_nosnQCWmvoX5jp0ZZai4DDk59pRfjI70aNp5MqaDuWx5en5WyA/s320/PRITI.jpg)
सोमवार को आईपीएल के उद्घाटन के दौरान अचानक कुहनी आकर मेरी आंखों लगी। पूरे कार्यक्रम के समय मैं आंखों पर काला चश्मा पहने रही।" उसे नहीं मालूम ये सब कैसे हुआ। आंखों में अभी कुछ सूजन है और सब ठीक ठाकही है । कुछ का कहना है की ने बताया कि उद्घाटन के समय बहुत भीड़ थी और किसी ने प्रीति पर कुछ फेंका। अभिनेत्री के सुरक्षाकर्मियों में से एक ने उछल कर फेंकी गई वस्तु को पकड़ा और उसकी कोहनी से प्रीति को चोट लग गई।
भीड़ भाड़ मी ऐसा होना कोई बड़ा बात नही है। 18 अप्रैल से होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में युवराज सिंह मोहाली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment