सांवरिया फ्लाप होने ke baad सोनम आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ काम करेंगी। इसमें वे 40 साल की आयु वाले प्रौढ़ शाहरुख की 16 वर्षीय चुलबुली नायिका बनेंगी, फिल्म का नाम होगा "रब ने बना दी
जोड़ी"। लंबे समय के बाद निर्देशन के मैदान में उतरने वाले आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के लिए काफी समय से उपयुक्त नायिका की तलाश में थे। उन्हें फिल्म के लिए कोई ऐसी लड़की चाहिए थी जो कहानी के मुताबिक 'पंजाबी कुड़ी' के खांचे में बिल्कुल फिट बैठे. आखिरकार आदित्य की खोज सोनम पर आकर खत्म हुई और उन्होंने उनके डैडी अनिल कपूर को एप्रोच किया। इस नए ऑफर के बाद सोनम की खुशी का ठिकाना नहीं है. हो भी क्यों न, यशराज के बैनर की फिल्म और शाहरुख खान के अपोजिट रोल में भला कौन सी हिरोइन काम नहीं करना चाहेगी. बस, हमें तो यही कहना है कि कई बार बड़े-बड़े दिग्गज भी लड़खड़ा जाते हें। कही इस फ़िल्म का हाल सावारिया के जैसा न हो वरना सोनम कपूर भी हमेसा के लिए फ्लॉप हो सकती है ।
You may like these Related Posts :-
0 comments:
Post a Comment