![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi9p2YuAz_GwtKrrBdM2lSwEVEb0g-NtafpuZsq2ai_-DJorKo1VrxEqscYsL3_kuQhuflxeUxCDHKt2P8VONsJY_stXIwBt6BiHvXeHLzfMcZos1cQpCEi8QW8qEvqUC_YaogD2qSnC6Vc/s320/Aishwarya-1.jpg)
ऐश भारत की सबसे महंगी सितारा बनकर बेहद खुश हैं। उन्होंने धूम-टू, गुरु और जोधा-अकबर के रूप में लगातार तीन बड़ी हिट फिल्में दी हैं. अब ऐश रजनीकांत के साथ जल्द आने वाली फिल्म
रोबोट में चार करोड़ रुपये का मेहनताना ले रही हैं, इस फिल्म में ऐश रजनीकांत की नायिका होंगी. रजनीकांत इस समय भारत के सबसे महंगे सितारे हैं। रोबोट के लिए वे
15 करोड़ रुपये बतौर मेहनताना ले रहे हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjSXsiuq-ZYTAGhsKUQEQqdqojExnz2VxmiR_n01zlqsgs2ZWhT-QfeBXAeOBas_rgY3uYSohAMtcbpmUQpoaBiq3vpmsBw6Z35D5jI04gj3ucI7G6LXnvijl_fNsnSNZsT6b-mvpCFtJ4Q/s320/aishwarya-rai.jpg)
इतना ही नहीं फिल्म को होने वाले मुनाफे का करीब 50 प्रतिशत भी उनका होगा. इतना पारिश्रमिक पाकर ऐश्वर्या राय अघोषित रूप से बॉलीवुड की सबसे महँगी अभिनेत्री बन गई हैं. इतनी रकम तो बॉलीवुड के कोई नायकों को भी नहीं मिल पाती है। बताया जाता है कि एक फिल्म के लिए किसी भी भारतीय अभिनेत्री को इतनी बड़ी राशि अब तक नहीं मिली। ऐश से जुड़े सूत्रों ने चार करोड़ बतौर साइनिंग एमाउंट मिलने की पुष्टि की है।
You may like these Related Posts :-
0 comments:
Post a Comment