![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZvyWoM6OYOyhyphenhyphenV68BXgZodSbzE9KyXtMhwuIUDGmMG3RGym5WYUeJMgHdggb9JmHNEPmfuDqBr6mqs7F0c3Q4Ze6PvEiDQROpofFtvSevfmpEnnyJfhqknz27VV7QWjQYer_kVZO0LL4/s320/Mohit.jpg)
मोहित जो कि फिल्म राज 2 का निर्देशन भी कर रहे हैं, उन्होंने इसकी हीरोइन कंगना राणावत से अपने रोमांस की झूठी खबर फैला दी, ताकि उदिता उनके पास दौडी़ दौडी़ चली आये, लेकिन मोहित की इस कारगुजारी का उदिता पर उलटा असर हुआ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj1t-Rsh3VNawo8vAyhE9VjvILRSeDCee7qSqUbWO6WYYHfo1FvX041YfwqhuYfhtFp4RzjErr9ix27KrDc4O_l93wdPomCzWX25C42PwBVhbckXB_p_JnATYRlunnLIAbYytk_f1XyUY4/s320/Udita.jpg)
मोहित के पास आना तो दूर, उसने मोहित से इस बारे में कोई सफाई तक मांगने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद मोहित समझ गये कि अब यहां उनकी कोई दाल नहीं गलने वाली है। इससे वे इतना तनाव में आ गये कि राज 2 की शूटिंग के दौरान वे भावुक हो गये और अपने दोस्त इमरान हाशमी के कंधे से लगकर फूट फूटकर रोने लगे।
मोहित की उदिता के प्रति यह दीवानगी देखकर सभी मोहित को दिलासा देने लगे। लेकिन मोहित हैं कि पूरे मजनू बन गये हैं और किसी के समझाने से कुछ भी समझ नहीं रहे हैं। मोहित की यह हालत देखकर इमरान हाशमी से लेकर कंगना राणावत तक सभी मोहित को उसके बिछडे़ प्यार उदिता से मिलवाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment