![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjvY3jUAiraNH4ZGCnrR-h9651OIN6f8k8jkWmP5YQBA7SaQl8rKQ1mjDCUE9APh317tJ50IiP4N9PAn17cl2qv2UVXCrS4QtjP2KaqE-V6js7YX2zSweczsaZM9ngNVjiVgAvTzv-7cmI/s320/sophiechaudhary.jpg)
इसका सबसे अच्छा उदाहरण प्रीति जिंटा का दिया जा सकता है जिसके पास नेस वाडिया जैसा मालदार उद्योगपति ब्वायफ्रैंड है। लगता है सोफी चौधरी भी प्रीति की राह पर चल रही है। सोफी का भी उद्योगपति संजय हिंदुजा से गहरा रोमांस चल रहा है। दोनो आजकल एक साथ दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं हिंदुजा की पार्टियों में सोफी अकसर नजर आती है। बताया जाता है कि दोनो एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन सार्वजनिक रुप से इज़हार नहीं कर रहे हैं। लेकिन एक पार्टी में लोगों ने उन्हें हाथ में हाथ डाले हुए देखा। वे दोनो एक दूसरे से काफी घुले मिले नजर आ रहे थे।
हिंदुजा मुंबई आकर अपना ज्यादातर समय सोफी को देते हैं और सोफी भी हिंदुजा के परिवार के अन्य सदस्यों से घुली मिली है। देरी है तो बस शहनाई बजने की।
0 comments:
Post a Comment