राम गोपाल वर्मा वैसे भी अपनी बयानबाजी के लिए मशहूर हैं लेकिन इस बार जो उन्होंने कहा है वो बात किसी के भी गले नहीं उतर रही है। रामू ने कहा है कि एकता कपूर उन्हें बहुत सेक्सी लगती है। इस बात की पुष्टि ख़ुद एकता कपूर ने की है।रामू ने बताया कि उनके हिसाब से सेक्सी वो होता है जो देखने में खूबसूरत, अक्लमंद, समझदार और अच्छी कमाई करने वाला हो। ये सारी खूबियाँ एकता कपूर में मौजूद हैं इसीलिए वो सेक्सी हैं।
जब एकता ने ये बात सुनी तो हंस पड़ी और बोली कि भला रामू ने मुझमें ऐसा क्या देखा जो मैं उन्हें सेक्सी दिख गई।
अगर रामू को एकता इतनी ही सेक्सी लग रही है तो उन्हें अपनी आने वाली फ़िल्म में क्यों नहीं ले लेते।
वैसे किसी का इस प्रकार तारीफ करने का मतलब कुछ और होता है,
0 comments:
Post a Comment