![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi45V32y8NoWzfShCI14dTSoO5nH7tGM0J3AO5zBZ6V1TEL3fm57B0oOhKzO80Rfel9MBfF5b0JgDTpRb64GjNr7PubpZwhEA4rcMSBWzv9x1dmBvBSjg8_NWAlBf9dQOwRjvsEPy-rtlk/s320/twinkle_350x450.jpg)
ट्विंकल ने नच बलिये में हिस्सा लेने की अपनी मंशा जताई लेकिन एक शर्त भी रखी है।ट्विंकल का कहना है कि अगर शाहिद कपूर उनके पार्टनर बनेंगे तो ही वो डांस करेंगी। जब से शाहिद कपूर सिंगल हुए हैं तब से उनकी प्रेमिकायों की उम्मीद का दिया फ़िर जलने लगा है।
उल्लेखनीय है कि ट्विंकल को घर कि लक्ष्मी बेटियाँ से निकाल दिया गया है क्यूंकि वो कभी भी वक्त पर शूटिंग के लिए नहीं पहुँच पाती थी। फिलहाल ट्विंकल बेरोजगार हैं और शाहिद के साथ डेटिंग के सपने संजो रही हैं।वैसे सपने देखने में तो कोई बुराई नहीं है।
0 comments:
Post a Comment