
निर्देशक के रूप में अपनी फिल्म 'यू, मी और हम' में भी अजय ने किसी और अभिनेत्री के साथ काम करने के बजाय काजोल को ही तवज्जो दी।देवगन ने विशेष बातचीत में कहा, "जब कोई लेखक पुस्तक लिखता है, तो वह अपनी बात को समझाने के लिए प्रभावशाली शब्दों का इस्तेमाल करता है।इसी प्रकार काजोल भी फिल्म के माध्यम से जनता तक सही संदेश पहुंचाने के लिए निर्देशक की पूरी मदद करती
"अजय ने कहा कि 'यू मी और हम' फिल्म में काजोल के साथ काम करने का मतलब यह नहीं है कि वह किसी अन्य अभिनेत्री के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।उन्होंने बताया कि फिल्म के किरदार को देखते हुए काजोल का चयन किया गया था। वैसे तो दर्शकों को काजोल के अलावा इस फिल्म में दिव्या दत्ता, करन खन्ना, ईशा शरवनी व सुमित राघवन भी दिखाई देंगे।
0 comments:
Post a Comment