![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjke836ANRN4ktkfTJk5Hz9UkD9EnjguBLD_1zQIdy63xt0z02LMa9CPxKFaPyBZPVRR5cZ8vB5QXkg6R09Dc9sYqJm27NW6SwbSpcVGWWFRs9W_Ezjtt79eQLQMpyolE8FJeq8wEu0NuI/s320/Katrina_kaif.jpg)
इस दृश्य की शूटिंग अभी नहीं hui thi एक विशेष भेंटवार्ता में बताया, "फिल्म बचना ऐ हसीनों से कैटरीना की भूमिका वाले दृश्य को यदि नहीं हटाया जाता तो यह शायद भारतीय सिनेमा की सबसे लंबी फिल्म बन जाती।"उन्होंने कहा, "हालांकि कैटरीना को इस बारे में बताना आसान नहीं था। लेकिन वह फिल्म देखने के बाद हमारे नजरिए से सहमत हो गई।
"उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म से कैटरीना को हटाना किसी को भी अच्छा नहीं लगा। इस फिल्म में कैटरीना एक स्थापित अभिनेत्री थी बाकी सभी तो नए कलाकार हैं।
यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।
0 comments:
Post a Comment