लंबे साटन से सजे कारीगरी किए गए परिधान में वह डिजाइनर आर्शिया फकीह के लिए रैंप पर उतरीं।उन्होंने बताया कि दो साल पहले वह बिना डरे ही रैंप पर उतरती थीं लेकिन इस बार वह काफी डर रही थीं।उन्होंने आगे बताया, "लंबे समय के बाद दर्शकों के बीच इस तरह रैंप पर आना काफी मजेदार भी रहा। साथ ही स्टेज के पीछे दूसरी मॉडलों के साथ मैंने खुद को काफी जुड़ा हुआ पाया।"दीया बोलीं, "आरामदायक और पहनने लायक कपड़े बनाने के लिए डिजाइनर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। पहले कभी मैंने ऐसे परिधान नहीं पहने हैं लेकिन इसे पहनकर मजा आया।"
I AM WITH ANNA : JHON ABRAHAM
-
"I am with Anna. All corrupted Officers (thieves) should be thrown out,"
John Abraham told reporters after breaking the handi at Vihangs Palm Club
in Thane...
13 years ago
0 comments:
Post a Comment