काजोल के पिता के आकस्मिक निधन से उनके पूरा परिवार शोक में व्याप्त है। और इसी के चलते काजोल ने करण जोहर को उनकी आने वाली फ़िल्म 'खान' में काम करने से साफ इंकार कर दिया है। उल्लेखनीय है लेकिन अब काजोल के मना करने से करण को नई हीरोईन तलाशनी पड़ेगी।करण जोहर की फ़िल्म 'खान' इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाने वाली थी इस बात से सभी वाकिफ ही हैं कि काजोल के बगैर करण कोई फ़िल्म नहीं बनाते और अपनी हर फ़िल्म में भले ही कुछ पलों के लिए ही, वो काजोल को ज़रूर दिखाते हैं। इस बात की उम्मीद ज़्यादा जताई जा रही है कि शायद करण काजोल का रास्ता देखें और अपनी फ़िल्म को अगले साल के लिए टाल दें। क्या काजोल करण की फ़िल्म में दिखाई देंगी या करण को कोई और हीरोईन तलाशनी पड़ेगी।
0 comments:
Post a Comment