Search This Blog

Wednesday, April 2, 2008

दीपिका के कारन रणबीर और सोनम बिछडे

"सावारिया" फिल्म की शूटिंग के दौरान रणवीर कपूर और सोनम कपूर (फोटो) के बीच रोमांस शुरु हुआ ही था की रनवीर का चक्कर इसी बीच ओम शांति ओम की हीरोइन "दीपिका "के साथ भी शुरु हुआ लेकिन दीपिका का नाम क्रिकेटर धोनी और युवराज के साथ जुडने पर रणवीर ने दीपिका से कुछ समय के लिए किनारा कर लिया था और सोनम के साथ वे अपने संबधो को लेकर गंभीर थे.इसी बीच दीपिका का मामला भी जब युवराज और धोनी के साथ नहीं जमा तो वह वापस रणवीर के पास लौट आई. लेकिन दीपिका को यह पसंद नहीं कि रणवीर सोनम के साथ कोई रोमांटिक सबंध रखें.
इसलिए उसने इस संबध में रणवीर से सोनम का साथ छोडने को कहा. इसके बाद रणवीर ने सोनम की उपेक्षा करनी शुरु कर दी.सोनम ने रणवीर को कई बार फोन कर व मैसेज देकर अपने पास बुलाना चाहा लेकिन जब रणवीर ने उसे कोई महत्व नहीं दिया तो सोनम ने फिर रणवीर को फोन करने बंद कर दिये. इस तरह दीपिका का रणवीर के साथ रोमांस करने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया.बताया जाता है दीपिका को रणवीर की मां नीतू भी बेहद पसंद करती है. इतना ही नहीं दीपिका ने रणवीर के बंगले के पास ही अपना फ्लैट भी ले लिया है, अब दोनों एक दुसरे के बहुत करीब है,

You may like these Related Posts :-

Ranbir Kapoor and Sonam


    Widget by Hoctro | Jack Book

    0 comments:

    Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

    Post Via Mail

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner