
"बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी की दोस्ती" अब ये फैशन सा होता जा रहा है। युवराज सिंह का दिल अब दीपिका पद्कोना से निकल मुनमुन सेन की बेटी "रायमा सेन" के साथ जुड़ता जा रहा है । मेडियावाले इन दोनों के ऊपर २४ घंटे निगरानी रखे हुए है ये लोग कब निकलते है कब कहा जाते है कब लौटते है।

रायमा की युवराज से बढ़ती दोस्ती कहा तक का सफर तय करती है ये तो वक्त ही बता सकता है। शिवाज़ रीगल नमक मशहूर कम्पनी के पार्टी के दौरान यूवी और रायमा को एक साथ काफ़ी वक्त बिताते देखा गया था। अब ये मीडिया का ग़लत फहमी है या दोनों का अफ्फैर सही है ये यूवी और रायमा ही बता सकते है,
You may like these Related Posts :-
Yuvraj Sing and Raima sen
0 comments:
Post a Comment