
पाकिस्तान सेंसर के अनुसार केवल वही फ़िल्म को दिखाया जा सकता है जो अपने देश के साथ किसी अन्य देशो मे भी शूट किया गया हो या पंजीकृत हो । बच्चो के प्रोत्साहन के लिए बनी इस फ़िल्म को कितने सारे परुस्कार भी मिल चुकी है । अब पाकिस्तान सेंसर के कारण पाकिस्तानी जनता को एक अच्छी सिख देने वाली फ़िल्म से दूर रहना होगा क्यों की ऐसा फ़िल्म बार बार नही बन सकती। ऐसा लगता है आमिर के साथ हमेसा की तरह फिरसे इन्साफ नही हुआ है।
0 comments:
Post a Comment