प्रीति झिंगयानी इतने खूबसूरत होने के बाबजूद अपने बॉलीवुड के कॅरिअर में कुछ खास नही कर सकी लेकिन कुछ एक को छोड़ के बाकी के फ़िल्म एवरेज मी जरुर रही है । अब वो सयद बॉलीवुड से अपने को साइड करना का सोच ली है इस्लीये अब वो
शादी का मन बना रही है । वो अपने लवर प्रवीण के साथ काफ़ी खुस है और वो उसके साथ बहुत जल्द ही शादी करने वाली है यू कह सकते है की करीब करीब शादी की तयारी बहुत हद तक हो चुकी है

अपने शादी के लिए नामी ड्रेस डिजाइनर ए डी सिंह को सेलेक्ट किया है । शादी की रीसप्क्शन प्रवीण के घर डेल्ही में होने वाली है । प्रीती ने अपना ड्रेस भी सेलेक्ट कर लिया है रीसप्क्शन के लिए पिला रंग का लहंगा - चोली और शादी के लिए गोल्ड रंग की सारी मी नज़र आयेंगी । अब देखना ये है की प्रीती शादी के बाद बॉलीवुड जों करती है या नही। या फ़िर बॉलीवुड के निर्माता प्रीती को दोबारा याद करते है की नही।
You may like these Related Posts :-
0 comments:
Post a Comment