Sunday, March 30, 2008

MUGDHA GODSE hot in "FAISHON"

होट मॉडल मुग्धा गोडसे बहुत जल्द ही बॉलीवुड फिल्मो मी अपना जलवा दिखाने वाली है , मधुर भंडारकर की नई फ़िल्म "फैशन" में मुग्धा पहली बार बड़े परदे मी नज़र आने वाली है, और वो बहुत खुस है क्यों की उसे अपने सोच के अनुसार रोल निभाने मिला है , मुग्दा इस फ़िल्म के सेट पे अकेले ही प्रियंका और कंगना रानावत के उपर भरी नज़र आ रही है, इन तीनो के बिच अपने ग्लेमर दिखाने की होड़ मची है। फैसन फ़िल्म के सेट पे एक दर्सक का कहना था की मुग्दा का जलवा प्रियंका और कंगना से कही ज्यादा मज़ेदार है, इस फ़िल्म के एक होट सिन मी मुग्दा एक पर्दारसी कपड़े का use किया है जिसे देखने से खुली आँख को सरम आजाये ,
बट आजकल ये कोई मायने नही रखता क्यों की आज कल के मॉडल आगे बढ़ने के लिय कुछ भी करने को रेडी है, ऐसा रोल मिलने से मुग्दा भी अपने को बहुत सौभाग्य समझ रही है तो आगे क्या क्या हो सकता है बस इंतज़ार किए मुग्धा के पहली फ़िल्म "फैसन" का, कही मुग्धा मलिका को भी पीछे न छोड़ दे अपने जलवा दिखाने के होड़ मे। (WALLPAPERS)

Friday, March 28, 2008

Thursday, March 27, 2008